हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार
एक व्यक्ति को पत्थर मार कर हत्या करने के आरोप में फतहनगर थाना पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी उदयसिंह चुण्डावत ने बताया की प्रार्थी कैलाष निवासी वासनी कला थाना फतहनगर ने एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके काका के लड़के सोहनलाल को एक अज्ञात व्यक्ति ने लदानी पेट्रोल पम्प के आगे पत्थर मार कर हत्या कर दी.
पुलिस अनुसंधान के दौरान आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में अभियुक्त उमेष पिता मोहन लाल निवासी सेमटाल, गोगुन्दा हाल खारोल कॉलोनी, अम्बामाता को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।