अकोडदा का साफ पानी झीलों मे पंहुचने से पहले ही हुआ प्रदूषित, रिंग रोड पर गंदगी व मलबे के ढेर

 अकोडदा का साफ पानी झीलों मे पंहुचने से पहले ही हुआ प्रदूषित, रिंग रोड पर गंदगी व मलबे के ढेर

उदयपुर, पेयजल उपलब्धता बढ़ाने के लिए अकोदडा बांध से उदयपुर की झीलों मे लाया जा रहा साफ पानी सिसारमा नदी मे निरंतर सिवरेज प्रवाह से प्रदूषित हो रहा है। वही, पिछोला के रुण मे व रिंग रोड पर भारी मात्रा मे कचरा, मलबा व अन्य गंदगी विसर्जित की हुई है जो बरसात के साथ ही झील मे समा जायेंगे ।

रविवार को झील दौरे पर गये झील प्रेमियों को ये भयावह स्थितियाँ नज़र आई। झील प्रेमियों ने पाया कि सिसारमा सीवर लिफ्ट पम्प के काम नही करने से पूरे गाँव का मलमूत्र व गंदा पानी लगातार नदी मे जा रहा है। नदी मे प्रवाहित हो रहे साफ पानी का रंग सिवरेज मिलने से बदल गया है । हानिकारक जीवाणुओं व रसायनों से भरा यह दूर्गंधित व दूषित सिवरेज व पेटे मे पड़ी गंदगी पिछोला व फतेहसागर के लिए गंभीर खतरा है। लोगों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रवाह होगा ।

झील प्रेमियों ने निगम, प्रन्यास तथा जिला कलेक्टर से आग्रह किया कि वे तुरंत इन विभिषिकाओं से झीलों को मुक्त करें ।

दौरे मे डॉ अनिल मेहता, तेज शंकर पालीवाल, नंद किशोर शर्मा, कुशल रावल, द्रुपद सिंह, रमेश चंद्र राजपूत सम्मिलित थे ।

Related post