टेनिस बॉल क्रिकेट लीग ट्रायल 5 जुलाई को
ऑल इण्डिया टेनिस बॉल क्रिकेट लीग 2023 हेतु राजस्थान टीम की चयन ट्रायल 5 जुलाई को उदयपुर में खेलगांव क्रिकेट मैदान में होगा.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित होने वाले आल इण्डिया टेनिस बॉल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर 2023 तक होगा. उदयपुर जिला टेनिस बॉल क्रिकेट सचिव दिलशेर मोहम्मद ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम का चयन ट्रायल उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव के क्रिकेट एरिना में रखा जायेगा जिसमे राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भाग लेगे।
अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी शाहरुख खान ने बताया कि ट्रायल 5 जुलाई को सुबह 10 बजे से किया जायेगा। खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए कोई यात्रा भत्ता नही दिया जायेगा। साथ ही खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए शाहरुख़ खान से इस नंबर+91–7014372581 पर संपर्क कर सकते है ।
बारिश होने पर ट्रायल का समय व दिनांक में परिवर्तन किया जा सकता है । प्रतियोगिता की चयन समिति में दिलशेर मोहम्मद, नीरज बत्रा, विनय जोसफ और कुलदीप सिंह राव होगे।
1 Comment
Nice information
Comments are closed.