स्मार्ट सिटी के रिहाइशी नवरत्न काम्प्लेक्स में लगा कचरे का ढेर  

 स्मार्ट सिटी के रिहाइशी नवरत्न काम्प्लेक्स में लगा कचरे का ढेर  

कही सरकार अपनी उपलब्धियों के गुण गा रही है तो कही शहरी प्रशासन अपनी, पर इस बीच उदयपुर का सबसे रिहाइशी क्षेत्र अपनी दुर्दशा पर अफ़सोस कर रहा है. हम बात कर रहे है नवरत्न काम्प्लेक्स की जहाँ करीब दो सप्ताह से कचरा संग्रहण के लिए गाड़ीयां नहीं आरही. मजबूरन क्षेत्रवासी खाली प्लाट, सड़क किनारे या कही भी अपने कचरे की थैलियों को फेंक रहे है.

नतीजा यह है कि पूरे इलाके में कचरा और दुर्गन्ध फैली है, मवेशी उसे खा रहे है, लोग परेशान है, मजबूर है, पर कोई सुध लेने वाला नहीं.

वजह जननी चाही तो अलग अलग बातें मिली, कही से पता चला कि कचरा संग्रहण गाड़ी का ठेका पूरा हो गया है, और नया ठेका किसी को दिया नहीं गया, वहीँ दूसरे सूत्रों से पता चला कि नवरत्न क्षेत्र में यु आई टी कचरा संग्रहण करवाती थी, अब नगर निगम को ज़िम्मेदारी देने की बात चल रही है, जब तक दोनों प्रशासनिक विभागों में समन्वय नहीं हो जाता कचरा संग्रहण की गाड़ियाँ नहीं आएगी.

तो अब तक यहाँ न कचरा लेने की व्यवस्था है और न कचरा किसी उपयुक्त स्थान पर फेंकने की

स्मार्ट सिटी, डेवलपमेंट बहुत से बड़े बड़े मुद्दों को सामने हो सकता है यह समस्या प्रशासन को छोटी लगे पर आम जनता की रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में यह समस्या बहुत बड़ी है.

क्षेत्रवासियों ने इस खबर के माध्यम से जिला कलक्टर मोहदय एवं नगर निगम, यु आई टी के सम्बंधित और ज़िम्मेदार अधिकारीयों से आग्रह किया है कि इस समस्या का हल निकाले.

Related post