चीन के बहिष्कार का सन्देश ले कर तिब्बती बाइकर दल पहुँचा उदयपुर

 चीन के बहिष्कार का सन्देश ले कर तिब्बती बाइकर दल पहुँचा उदयपुर

रिजनल तिब्बती यूथ कांग्रेस दिल्ली शाखा के 15 बाइकर्स का एक दल बेंगलुरु से उदयपुर पहुँचा जहाँ समोर बाग़ में तिब्बती मार्केट यूनियन ने उनका स्वागत किया.

यह दल पूरे भारत में बाइक रैली के ज़रिये चीन द्वारा न सिर्फ तिब्बत, बल्कि उइगर एवं हांगकांग के नागरिको के साथ हो रहे कथित अत्याचार, उत्पीड़न और मानवाधिकार उल्लंघन पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित कर रहा है. साथ ही चीन में होने वाले विंटर ओलंपिक खेलों के बहिष्कार के लिए जन जागरण अभियान चला रहा हैं.

समोर बाग उदयपुर तिब्बतियन परिवार संघ के अध्यक्ष साओ धोंडूप ने बताया कि बेंगलुरु से शुरू हुई यह रैली दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों की यात्रा करते हुए दिल्ली पहुंचेगी, मंगलवार को अहमदाबाद से उदयपुर पहुंचे इस दल का समोर बाग़ स्थित तिब्बती मार्केट यूनियन ने स्वागत किया.

साओ धोंडूप ने बताया कि इस यात्रा के ज़रिये चीन से तिब्बत की आज़ादी एवं अधिकारों की लड़ाई सबसे बड़ा मुद्दा है.

Related post