गुड ईयर मल्टी-ब्रांड टायर शोरूम एवं कार सर्विस का उद्घाटन

 गुड ईयर मल्टी-ब्रांड टायर शोरूम एवं कार सर्विस का उद्घाटन

कार टायर विक्रेता लीला सर्विस के शोभागपुरा रोड स्थित दूसरे शोरूम का उद्घाटन हुआ, इस अवसर पर गुड ईयर टायर के स्टेट हेड कुलदीप सिंह एवं साउथ राजस्थान के हेड नवनीत वर्मा उपस्थित थे.

लीला सर्विस के आशीष मेहता ने बताया कि सूरजपोल के बाद यह लीला सर्विस का दूसरा शोरूम है. यहाँ सभी टॉप ब्रांड्स के टायर्स तो मिलेंगे ही साथ ही गाड़ियों की कई और सर्विस भी दी जाएगी जैसे कार-वाश, ड्राई क्लीनिंग, डिटेलिंग, सिरेमिक कोटिंग, आदि.

लीला सर्विस के दिनेश चन्द्र मेहता ने बताया कि यह गुड ईयर का राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शोरूम है. उन्होंने कहा कि “सूरजपोल पर स्थित लीला सर्विस दशको से शहर वासियों को सेवा देता रहा है. बढ़ते ट्राफिक और बढ़ते शहरी क्षेत्र के चलते लीला सर्विस ने भी विस्तार किया है और आशा करते है कि शोभागपुरा रोड के इस नए और बड़े शोरूम से हम अपने ग्राहकों को और बेह्टर सर्विस दे सके.”

आशीष मेहता ने उद्घाटन के अवसर पर चल रहे ऑफर के बारे में बताते हुए कहा कि मात्र 999रु में एक्सप्रेस कार वाश और प्रीमियम कार केयर की सर्विस ली जा सकती है.

Related post