धर्मशाला के बाहर से पर्यटक की कार चुराने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

 धर्मशाला के बाहर से पर्यटक की कार चुराने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

सुखेर थाना क्षेत्र से एक गुजराती पर्यटक की कार चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर चोरी की गयी कार को बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार 25 दिसम्बर को सुखेर पुलिस थाने में देवेन्द्र सिंह निवासी घडी, साबर कांठा, गुजरात ने रिपोर्ट दी कि वे अपने मित्र के साथ कैलाशपुरी आये थे और धर्मशाला के बाहर से कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी इको कार चुरा ले गया.

सुखेर थानाधिकारी मुकेश सोनी द्वारा गठित टीम ने तकनीकी व मुखबिर की सूचना से पता किया कि घटना में चुराई हुइ कार नेगडिया टोल नाके से रात्री के समय राजसमंद की तरफ निकली है। जिस पर टीम को घटना में चोरी हुई कार व आरोपीगण की तलाश हेतु राजसंमद, भीलवाडा आदि स्थानो पर भेजा गया।

मुखबिर की सूचना पर टीम ने आरोपी सुरेश नाथ निवासी शास्त्री नगर, भीलवाडा व रामदेव निवासी भोपालपुरा, शास्त्री नगर, भीलवाडा को भीलवाडा से गिरफ्तार कर चोरी हुई कार को बरामद की.

टीमः- महेन्द्र सिंह स.उ.नि., कांस्टेबल नन्दकिशोर गुर्जर, निर्मल कुमार

Related post