प्रदेशव्यापी किसान आंदोलन के पोस्टर व पत्रक का विमोचन
भारतीय किसान संघ, जिला उदयपुर की बैठक 7 मई रविवार प्रान्त कार्यालय बलराम भवन, सवीना पर आयोजित की गई, जिसमें आगामी सोमवार 16 मई, 2023 को अमरूदों का बाग, जयपुर में प्रदेशव्यापी किसान आंदोलन की तैयारियों के निमित्त बैठक आयोजित की गई, इस हेतु भारतीय किसान संघ जिला उदयपुर द्वारा प्रस्तावित पोस्टर, पत्रक का विमोचन किया गया.
संघ की मुख्य मांगो में लागत आधारित लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने, कृषि आदानो पर GST खत्म करने, किसान सम्मान निधि की राशि में बढ़ोतरी, नदी से नदी जोड़ने की योजना को प्राथमिकता और हर खेत तक पानी पहुँचाया जाए आदि है.
पोस्टर विमोचन के बाद कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा कृषि मंडी उदयपुर में गांवो से आने वाले किसानों एवं दुकानदारों से मिलकर पत्रक देकर प्रदेश व्यापी आंदोलन में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया।
इस मौके पर भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष छगन लाल जाट, जिला उपाध्यक्ष भंवर जी प्रजापत, माणकलाल, जिला मंत्री भारत कुमावत, कोषाध्यक्ष किशन सिंह, जैविक प्रमुख कृष्ण गोपाल, तहसील गिरवा अध्यक्ष सोहन जी तेली, कानोड़ तहसील अध्यक्ष नर्बदा शंकर एवं ग्राम समितियों की कार्यकारिणी के सदस्य एवम किसान उपस्थित रहे।