लोक अदालत थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
आज दिनांक 06.05.2023 को डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय, उदयपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशानुसार लोक अदालत थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
महाविद्यालय के निदेशक डॉ. एस.एस. सुराणा ने बताया कि मुकदमों के शीघ्र निपटारे के लिए माननीय उच्चतम न्यायालय लोक अदालत प्रणाली को बढ़ावा दे रहे हैं लोगों को जागरूक करने के लिए लोक अदालत थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय स्तर पर किया गया
प्राचार्य डॉ. के.पी. सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बी.ए.एलएल.बी. चतुर्थ, अष्ठम तथा दसवें सेमेस्टर के विद्यार्थीयों हरिओम सिंह, प्रियंका नागदा, सकीना बोहरा, कीर्ति राठौड, जयश्री न्याती, अंजू धनगर, शालीन धाकड़, हरित कुमावत तथा मलिना शर्मा ने भाग लिया
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. मोहम्मद हारून छिपा, डॉ रंजना सुराणा, डॉ. राजेंद्र मीणा, मंजू कुमावत, नवनीत सोलंकी तथा मृणाली सक्सेना उपस्थित थे