महंगाई राहत कैंप: दृष्टिहीन महिला को हाथों-हाथ मिल पाँच योजनाओं का लाभ

 महंगाई राहत कैंप: दृष्टिहीन महिला को हाथों-हाथ मिल पाँच योजनाओं का लाभ

उदयपुर 6 मई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पूरे राज्य में आयोजित किया जा रहे महंगाई राहत कैंप लोगों के लिए कई प्रकार की राहत लेकर आए हैं। दोनों आँखों की दृष्टि खो चुकी रामू पुत्री देवा को राज्य सरकार की पाँच योजनाओं से हाथों-हाथ महंगाई राहत कैंप में लाभ मिला। रामू ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि हर व्यक्ति को इन कैंपों का लाभ लेना चाहिए।

झल्लारा के विकास अधिकारी दिनेश पाटीदार ने बताया कि झरमाल गाँव में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित हुआ था।

यहाँ रामू पुत्री देवा अपने परिजनों के साथ उपस्थित हुई और बताया कि वह दोनों आँखों से दृष्टिहीन है। उसके दस्तावेज़ सिस्टम में फ़ीड करते ही वह चार योजनाओं में पात्र पाई गई। इस पर उसका हाथों-हाथ 1000 रुपए की पेंशन, तीन बच्चों का पालनहार, नरेगा जॉब कार्ड, 25 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं 10 लाख रुपए दुर्घटना बीमा की मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में पंजीयन हो गया।

Related post