वाहन वालक संघ ने काली पट्टी बांध कर किया राज्य वाहन संचालन का चक्का जाम
उदयपुर, 28 सितंबर। अखिल राजस्थान राज्य वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ के आव्हान पर वाहन चालकों की लंबित विभिन्न मांगो को लेकर बुधवार को प्रदेश स्तरीय सांकेतिक कार्य बहिष्कार (चक्का जाम) किया।
इसके साथ ही दिन भर काली पट्टी बांध कर वाहन चालकों की लंबित मांगे मुख्यतः वाहन चालकों को पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराने, विभाग में रिक्त पडे वाहन चालकों के पदों पर भर्ती करने तथा वाहन चालक को हार्ड ड्यूटी अलाउंस, ऑवर टाइम आदि मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
वाहन चालक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजयवीर सिंह एवं प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र सिंह के आव्हान पर सम्भागीय अध्यक्ष अजीतसिंह मेडतीया, उदयपुर जिलाध्यक्ष धूल सिंह चुण्डावत, वन विभाग के वाहन चालक संघ के महासचिव अजीत सिंह पाटिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह चौहान, उपाध्यक्ष जीवन सिंह, जसवंत सिंह, बंसीलाल, मंगल सिंह, मुन्ना खां, सत्यनारायण रणजीत आर्य, भीमसिंह राव, जगदीश नेहरा, भेरु बावरी, शंकरलाल, अशोक कुमार, प्रभु गुर्जर, विमल पालीवाल, सुनिल कुमार आदि वाहन चालकों ने कलेक्ट्रेट एवं संभागीय कमिश्नर तथा संभागीय मुख्य वन संरक्षक, उदयपुर को मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया।