पेसिफिक स्कूल ऑफ डिजाइन द्वारा 2 दिन की कार्यशाला आयोजित
उदयपुर । दिनांक 28 सितम्बर 2022 पेसिफिक यूनिवर्सिटी के अधीन वर्तमान समय के मांग के अनुसार संकाय में विस्तार करते हुए उन्नत स्तर का स्कूल ऑफ डिजाइन प्रारम्भ करने जा रहा है, जिसके डिप्लोमा ध् डिग्री पाठ्यक्रम के पश्चात, इस नए क्षेत्र से रोजगार प्राप्त कर सके ।
जैसा की विदित है डिजाइन की तरफ काफी संख्या में विद्यार्थी आकर्षित हो रहे है तथा उदयपुर स्तर पर ही विद्यार्थियों को एक अच्छा डिजाइन संस्थानहोने से विद्यार्थियों को उदयपुर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा । स्कूल ऑफ डिजाइन के द्वारा पेसिफिक यूनिवर्सिटी में 27 व 28 सितम्बरए 2022 को 02 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गयाए जिसका शुभारंभ सुश्री श्लोकाअग्रवालए प्रोफेसर केण्केण् दवे व गुंजन शर्मा ने किया ।
कार्यशाला में विभिन्न संस्थानों से आए हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रथम दिवस श्री मोहित कुम्हार ने मिट्टी से कलाकृतियाँ मोलेलाए टेराकोटा आर्ट बनाकर प्रशिक्षण दिया व दूसरे दिन को श्री मोहम्मद याक़ूब मुलतानी ने ब्लॉक पेंटिंगए टाई एवं डाई ;बांधनीद्ध के बारे में विस्तार से बताया ।
उक्त दोनों प्रशिक्षकों ने कला की बारीकियों से प्रतिभागियों को जानकारी दी । कार्यक्रम के समापन पे गुंजन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।