बाल कलाउत्सव में उदयपुर के नन्हे कलाकारों ने मचाई धूम

 बाल कलाउत्सव में उदयपुर के नन्हे कलाकारों ने मचाई धूम

कथक़ आश्रम उदयपुर के बाल कलाकारों ने दिल्ली में आयोजित “बाल कला उत्सव” नैशनल फ़ेस्टीवल ओफ़ डान्स म्यूज़िक एंड ड्रामा में भाग लिया और जीत हासिल की. 23 से 25 दिसंबर तक चले इस कार्यक्रम में देश के कई हिस्सों से बाल कलाकारों ने हिस्सा लिया था.

कथक आश्रम उदयपुर की निदेशिका डॉ चन्द्रकला चौधरी ने बताया कि स्पेशल अवार्ड माइनर ग्रूप फ़ोक डान्स में रीत चौधरी, दिविजा चौधरी, कथक़ माइनर ग्रूप में प्रिशआ डांगी, आयत बजाज, रीत चौधरी. दिविजा चौधरी को स्पेशल अवार्ड दिया गया ।

वही कथक़ माइनर ग्रूप में दिविजा, आयत, प्रिशॉ, तनाईशॉ अग्रवाल को तीसरा स्थान, व फ़ोक में स्पेशल अवार्ड, अयाना कालरा, वर्तिका मलाइयाँ, कोपल गर्ग को फ़ोक में तीसरा, किमाया सोमानी , युक्ति गर्ग,अनाया सरुप्रिया, निस्ठा सेठ, स्वरा जैन, तांशी कोठारी को उपकथक़ में स्पेशल व फ़ोक में दूसरा स्थान, प्रियंका चौबिसा, प्रियांशी जोशी, पूर्वी अग्रवाल, सेजल सुहालका को कथक़ में स्पेशल अवार्ड से नवाज़ा गया.

Related post