शहर में मोबाइल लूट करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

 शहर में मोबाइल लूट करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

बढ़ते अपराधो को लगाम लगाने के क्रम में उदयपुर की सविना थाना पुलिस ने मोबाइल लूट करने के आरोप में 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है. उच्चको के पास से 5 चोरी के मोबाइल बरामद हुए है.

थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि 30 जून को स्वराज नगर, सूरजपोल निवासी एक व्यक्ती ने उसके साथ हुई मोबाइल लूट की घटना थाने में दर्ज करवाई थी.

जिस पर सविना मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में लिप्त कमलेश निवासी गातोड, मंदिर फला, जयसमंद, सराडा व गोविन्द निवासी लालमंगरी, सवीना को पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया.

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से 5 चोरी के मोबाइल जब्त किये साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया। अभियुक्तो ने 04 अन्य मोबाइल सुरजपोल, प्रतापनगर व हिरणमगरी थाना सर्कल से लूटना बताया। अभियुक्तों को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

टीम सदस्यः- योगेन्द्र कुमार व्यास थानाधिकारी, सविना, जोरावरसिह स.उ.नि., हेड कांस्टेबल अखिलेश्वर, रामस्वरूप, कांस्टेबल छगनलाल, रघुनाथराम (विशेष भूमिका), सुशील कुमार (विशेष भूमिका), जितेन्द्र, राजेश परमार, लोकेश रायकवाल साईबर सैल, उदयपुर।

Related post