19 मामलो में वांछित बदमाश प्रवीण सिंह गिरफ्तार
अम्बामाता थाना पुलिस एवं डीएसटी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए लम्बे समय से वांछित शातिर बदमाश प्रवीण सिंह उर्फ टाइगर को एक अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि प्रवीण सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर पिता फतेह सिंह राठौड़ उम्र 19 वर्ष निवासी छातरड़ी थाना झाडोल, उदयपुर शहर के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, मारपीट, लूट कुल 19 प्रकरणों में वांछित है पुलिस काफी समय से तलाश एवं गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी.
जानकारी के अनुसार प्रवीण अंबामाता थाना क्षेत्र में कोई गंभीर घटना की करने की फिराक में था एवं अवैध हथियार मय दो जिंदा कारतूस लेकर घूम रहा था. आसूचना के आधारपर डीएसटी एवं थाना अंबामाता ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए प्रवीण को गिरफ्तार किया. आरोपी प्रवीण कुछ दिनों पूर्व अम्बामाता थाना द्वारा पकडे गए अन्य बदमाश मितुल उर्फ़ टोक्सिक का सहयोगी है.
टीम: रविंद्र चारण थानाधिकारी अंबामाता, दिलीप सिंह झाला प्रभारी डीएसटी, हेड कांस्टेबल सुनील बिश्नोई अंबामाता थाना, हेड कांस्टेबल प्रहलाद कुमार पाटीदार, कांस्टेबल करतार सिंह, उपेन्द्र सिंह,एवं थाना अंबामाता टीम