उदयपुर ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजिकल सोसायटी द्वारा सम्मान समारोह

 उदयपुर ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजिकल सोसायटी द्वारा सम्मान समारोह

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर उदयपुर ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजिकल सोसायटी द्वारा दूरस्थ एवम ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञों का सम्मान समारोह एवं मैटरनल फिटल मेडिसिन पर सी एम ई का सफल आयोजन हुआ। संस्थान के अध्यक्ष डॉ प्रकाश जैन द्वारा सभी का स्वागत किया गया।

अल्प संसाधनों एवं विषम परिस्थितियों में अपनी विशेष चिकित्सीय सेवाओं के लिए डॉ रक्षा शर्मा, बोहेड़ा, डॉ कृष्णा मेहता चित्तौड़गढ़, डॉ सतीश श्रीमाली डूंगरपुर, डॉ निहाल सिंह सिरोही, डॉ विष्णु बोराणा सिरोही, डॉ राजेंद्र पुनमिया सादड़ी रणकपुर, डॉ करतार सिंह प्रतापगढ़, डॉ पुनीता शर्मा चित्तौड़गढ़, डॉ सत्यनारायण चौबीसा, डॉ जयप्रकाश अग्रवाल राजसमंद, डॉ अरुण चौहान भीलवाड़ा, डॉ विजय श्री बिस्सा प्रतापगढ़, डॉ प्रवीण जैन डूंगरपुर को रविंद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विपिन माथुर, डॉक्टर तुषार कर, विभागाध्यक्ष कटक मेडिकल कॉलेज, डॉ प्रकाश जैन अध्यक्ष योओजीएस, डॉ मधुबाला चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। सभी ने ग्रामीण एवं उप नगरों में कार्यरत चिकित्सकों को उनकी सेवाओं के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।

डॉ सीमा जैन ने फिटल मेडिसिन पर वक्तव्य दिया।

संस्थान के सचिव डॉ प्रदीप बंदवाल और शिप्रा लैब के डायरेक्टर श्री बृजेश भारद्वाज और श्रीमती रिंकू भारद्वाज द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । मंच संचालन डॉ दिव्या चौधरी द्वारा किया गया।

Related post