उदयपुर के दो चिकत्सको को मिला अचीवर अवार्ड

 उदयपुर के दो चिकत्सको को मिला अचीवर अवार्ड

उदयपुर के दो चिकत्सक डॉ प्रकाश जैन और डॉ प्रदीप बन्दवाल को फेडरेशन ऑफ़ ओब्सटेट्रीक एवं गायनेकोलोजी सोसाइटी इंडिया द्वारा अचीवर अवार्ड से नवाज़ा गया है.

रणथम्बोर में आयोजित हुए फेडरेशन के वेस्ट जोनल कांफ्रेंस में दोनों डॉक्टर्स को यह अवार्ड ओब्सटेट्रीक एवं गायनेकोलोजी के क्षेत्र में उनके द्वारा दी गई सेवा, एवं स्त्री रोग निवारण के लिए प्रतिबधता के लिए दिया गया है.

गोरतलब है कि फेडरेशन ऑफ़ ओब्सटेट्रीक एवं गायनेकोलोजी सोसाइटी इंडिया, देश के प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों की सत्यापित संस्था है, जिसमे देश के नामी चिकत्सक है.

डॉ प्रदीप बन्दवाल नारायणी वीमेन हॉस्पिटल एंड आईवीएफ के संस्थापक है, जबकि डॉ प्रकाश जैन आरएनटी मेडिकल कॉलेज में सीनियर गायनेकोलोजिस्ट के रूप में सेवा दे रहे है, साथ ही उदयपुर की ओब्सटेट्रीक एवं गायनेकोलोजी सोसाइटी के अध्यक्ष भी है.

Related post