स्कूल स्पोर्ट्स: एयर राइफल में हिमाद्री ने जीता रजत पदक, हुआ राज्य स्तर के लिए चयन
66 वी जिला स्तरीय विद्यालयी एयर राइफल खेलकूद प्रतियोगिता में न्.19 केटेगरी में सेंट मैरिजए न्यू फतहपुरा की बालिका ने रजत पदक प्राप्त किया.
संस्था प्रधान सिस्टर ज्योत्सना ने बताया कि न्.19 आयु वर्ग में हिमाद्री शक्तावत का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है.
न्.19 आयु वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अल्का मॉडर्न पब्लिक स्कूलए कालवाड रोडए जयपुर में आयोजित होगी.