जिला स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट में सेट मेरिज़ की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन
66वी जिलास्तरीय विद्यालयी टेनिस बालक्रिकेट खेल कूद प्रतियोगिता में सेंट मैरिज,न्यू फतहपुरा की बालिकाओं ने वर्ग 14 में प्रथम और वर्ग 17 एवं 19 मेंद्वितीय स्थान प्राप्त किया
संस्था प्रधान सिस्टर ज्योत्सना ने बताया कि परिणामों के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए U-14 में तपस्या पालीवाल, तमन्ना सेजानी, डैज़ल शर्मा, आलिया अली, वैभवी सिंह चुण्डावत एवं दिया बोल्या, U-17 में स्वीनी शर्मा, प्रणिका माथुर, मुद्रिका कच्छावा एवं भौमिका श्रीमाली और U-19 में कनिष्का सिंह चौहान, यशस्वी झाला, सोहा कलीम, श्रेया सोलंकी एवं युविका गहलोत का चयन किया गया है |
U-17 एवं U-19 आयु वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रा. बा. ऊ. मा. वि कपासन, चित्तोड मेंआयोजित होगी |