तैराकी प्रतियोगिता में सेंट मैरिज की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन


66वी राज्यस्तरीय विद्यालयी तैराकी खेलकूद प्रतियोगिता में सेंट मैरिज, न्यू फतहपुरा की बालिकाओ का शानदार प्रदर्शन रहा.
संस्था प्रधान सिस्टर ज्योत्सना ने बताया कि रा. उ. मा. वि., शाहपुरा, भीलवाडा मेंआयोजित 66वी राज्यस्तरीय विद्यालयी तैराकी खेलकूद प्रतियोगिता में U-17 एवं U-19 केटेगरी में सेंट मैरिज, न्यू फतहपुरा की एन्जल सुखवाल ने 200 m ब्रैस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक, 4×100 m रिले में स्वर्ण पदक तथा 100 m ब्रैस्टस्ट्रोक में रजत पदक, कुलसीरत कौर बग्गा ने 4×100 m रिले में स्वर्ण पदक एवं400 m फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक और तनवी जोशी ने 4×100 m रिले में रजत पदक प्राप्त किया.
संस्था प्रधान सिस्टर ज्योत्सना ने तीनो ही बालिकाओ का उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रेषित की |