जी-20 शेरपा बैठक के दौरान पर्यटकों के लिए बंद रहेगा सिटी पैलेस
जी-20 शेरपा बैठक के आयोजनार्थ सुरक्षा व कानून व्यवस्था की दृष्टि से उदयपुर का प्रमुख पर्यटक स्थल सिटी पैलेस म्यूजियम, उदयपुर दिनांक 5 दिसम्बर 2022, सोमवार एवं 6 दिसम्बर 2022, मंगलवार को पर्यटकों के लिए बंद रहेगा।
जी-20 शेरपा बैठक उदयपुर के सिटी पैलेस में आयोजित होगी, बैठक की खास सुरक्षा-व्यवस्था के कारण दो दिनांे तक पर्यटकों के लिए सिटी पैलेस, उदयपुर बंद रखा जाएगा।
महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि बैठक के पश्चात् दिनांक 7 दिसम्बर 2022, बुधवार को सिटी पैलेस म्यूजियम, उदयपुर पर्यटकों के लिए पुनः खोल दिया जाएगा।