जी-20: आरबीआई के अधिकारियों ने कलक्टर से की चर्चा

 जी-20: आरबीआई के अधिकारियों ने कलक्टर से की चर्चा

जी-20 द्वितीय सस्टेनेबल फाइनेंस की बैठक उदयपुर में 21 से 23 मार्च को प्रस्तावित है। इससे पहले उदयपुर में भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर की ओर से विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।

इसके लिए आरबीआई के उप महाप्रबंधक विकास अग्रवाल एवं एसबीआई के अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश जैन ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के साथ कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु चर्चा की।

इसके साथ आरबीआई के अधिकारियों ने उदयपुर में स्थित प्रमुख बैंकों के क्षेत्रीय प्रमुखों के साथ एसबीआई के प्रशासनिक कार्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बैठक कर रूपरेखा तैयार की।  इसके अलावा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों के उदयपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सीईओ कर्नल नरेंद्र सिंह शक्तावत से भी मुलाकात की गई व उनके सहयोग व भागीदारी की अपेक्षा की गई।

Related post