मूर्तिकला शिविर में कला की बारीकियों पर हुई चर्चा

 मूर्तिकला शिविर में कला की बारीकियों पर हुई चर्चा

उदयपुर, 3 मार्च। राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर तथा कामन कला संस्थान का साझा अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकला शिविर उदयपुर के निकट बडंगा में आयोजित मूर्तिकला शिविार में विशेषज्ञों द्वारा मूर्तिकला की बारीकियों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर अमेरिका, बेल्जियम, कनाडा, अफ्रीका तथा भारत के कई राज्यों के कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। मूर्तिकला कार्यशाला के तीसरे दिन चित्रकार ललित शर्मा, प्रसिद्ध डिजाइनर अक्षय आमेरिया तथा प्रसिद्ध स्केच आर्टिस्ट नवल सिंह, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा  प्रचार अधिकारी चोकाराम तथा स्थानीय लोगों ने कार्यशाला का अवलोकन किया।

कार्यशाला में बेल्जियम से प्रसिद्ध मूर्तिकार जोर्ग वॉन द्वारा सफेद पाषाण से कलाकृति निर्मित की जा रही है, जो धीरे-धीरे अपने आकार में आ रही हैं। मूर्तिकार द्वारा निर्मित वृहद प्रतिमा जल्द ही कल्पनाओं को साकार करेगी।

इसी कार्यशाला में लखनऊ की एक अन्य युवा मूर्तिकार प्राची अग्रवाल द्वारा भी पाषाण की प्रतिमा बनाई जा रही है। जिसमें युवा जुनून तथा कल्पना शक्ति के समन्वय के साथ जनजातीय परंपराओं का पुट भी है।

अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकला कार्यशाला में जनजातीय कला एवं चेतना के समन्वय से निर्मित यह कलाकृतियां ना केवल जनजातीय कला का प्रतिनिधित्व करेंगी अपितु स्थानीय ग्रामीणों तथा ग्रामीण जनजीवन में इच्छा रखने वाली जनजाति कला के प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगी।

Related post