चौकसी संस्थान ने प्रज्ञा चक्षु विद्यालय में 40 बच्चों को दी विज़न स्टिक्स
उदयपुर, 3 मार्च। राजकीय प्रज्ञाचक्षु उच्च माध्यमिक विद्यालय अंबामाता में चौकसी संस्थान द्वारा 40 बच्चों को विज़न स्टिक्स प्रदान की गई।
संस्थान के सीएसआर हेड डॉ. प्रवीण यादव ने यह स्टिक्स बच्चों को भेंट कर इसके लाभ बताए। उन्होंने बताया कि यह स्टिक्स विशेष प्रकार से डिजाइन की गई, जिससे दृष्टिविहीन बच्चों को चलने में बहुत आसानी होगी। इसमें लगे सेंसर द्वारा जैसे ही बच्चा किसी दीवार या ऑब्जेक्ट के सामने आता है तो ये स्टिक एक विशेष प्रकार की ध्वनि पैदा करती है। यह स्टिक अगर अंधेरे में चलाई जाए तो यह अपने आप लाइट ऑन कर लेती है। इसमें एक विशेष प्रकार का इमरजेंसी बटन है। किसी दुर्घटना के समय अगर बजाया जाए तो उसकी सूचना परिवार को मिल जाती है।
इस अवसर पर विज़न स्टिक्स डेवलपमेंट कंपनी के सुमित शर्मा एवं उनकी टीम भी के सदस्य भी मौजूद रहे। प्रज्ञाचक्षु विद्यालय के प्रिंसिपल व स्टाफ सदस्यों ने चौकसी संस्थान आभार जताया।