’’रेडिएंट का हर्ष केमिस्ट्री ऑलम्पियाड में ऑल इंडिया टॉप 35 में’’
साइंस एजुकेशन में होमी भाभा सेंटर द्वारा आयोजित केमिस्ट्री ऑलम्पियाड के परिणामों में द रेडिएंट अकादमी के हर्ष सुथार का चयन ओसीएससी कैम्प के लिए हुआ है जिसमें देशभर से टॉप-35 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।
55वां केमिस्ट्री ओलम्पियाड स्विट्जरलैंड में आयोजित होने वाला है जिसके लिए देशभर से टॉप 4 से 6 विद्यार्थियों का चयन कैम्प में से किया जाएगा। हर्ष कक्षा 12 वीं के छात्र है एवं आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहे है।
हाल ही में उनका जेईई मेन में भी 99.94 परसेन्टाइल बना है। हर्ष एमडीएस स्कूल में अध्ययनरत है। उनकी इस उपलब्धि पर रेडिएंट निदेशकों मे कमल पटसारिया, नितिन सोहाने, जम्बू जैन एवं शुभम गालव ने सराहना की तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।