रेडियंट एकेडमी का सी.ए. इंटरमीडिएट मई 2024 में उत्कृष्ठ 90% परिणाम
द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउन्टेंट्स आॅफ इंडिया की ओर से आयोजित सीए इंटरमीडिएट मई 2024 परीक्षा में रेडियंट एकेडमी कामर्स डिविजन के विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ परिणाम रहा।
रेडियंट कामर्स एकेडमी हेड सी.ए. अनीश अग्रवाल सर ने बताया की रेडियंट एकेडमी ने सीए इंटरमीडिएट मई 2024 की परिक्षा में 90 प्रतिशत परिणाम दिया जो कि उदयपुर में श्रेष्ठ है।
संस्थान के विद्यार्थी दिव्यांशी देवपुरा, अनन्या जगतिया, निकिता राणावत, हिमांशी नाहर, रजत कोठारी, कशिश अग्रवाल, चेष्टा मेनारिया, जानशीं असावा ने सीए इंटरमीडिएट में सफलता प्राप्त की। चयनित विद्यार्थी दिव्यांशी देवपुरा ने बताया की रेडियंट एकेडमी की फेकल्टी, स्टडी मटेरियल एवं टेस्ट सीरिज की वजह से ही यह परिणाम संभव हो पाया है, निकिता राणावत ने अपनी सफलता का श्रेय फेकल्टी टीम व उनके पर्सनल गाइडेन्स को दिया
इस परिणाम के अवसर पर संस्था निदेशक डाॅ. शैलेन्द्र सोमानी एवं शिक्षक सी.ए. राकेश राठी, सी.ए. मुकेश धाखेड़ा सी.एम.ए. मिलन चैबिसा, डाॅ. शक्ति सिंह, एवं सी.ए. भुमिजा समदानी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया की गत वर्ष भी सीए इंटरमीडिएट में 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा। वह सीए फाइनल परीक्षा की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।