बड़ाला क्लासेज़ का सी.ए. इन्टरमीडिएट परीक्षा में ऐतिहासिक परिणाम

 बड़ाला क्लासेज़ का सी.ए. इन्टरमीडिएट परीक्षा में ऐतिहासिक परिणाम
  • उदयपुर में पहली बार पाँच आॅल इंडिया रैंक्स पर कब्जा
  • जान्हवी का अखिल भारतीय स्तर पर रैंक 4 व हातिम का रैंक 5

उदयपुर 11 जुलाई। द इंस्टिट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउन्टेंट्स आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित सी.ए. इन्टरमीडिएट मई 2024 की परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये जिसमें बड़ाला क्लासेज़ के विद्यार्थियों ने फिर से इतिहास रचा।

संस्थान निदेशक सी.ए. राहुल बड़ाला ने बताया कि उदयपुर से सी.ए. इन्टरमीडिएट की परीक्षा में जान्हवी मेहता ने 517 अंक के साथ अखिल भारतीय स्तर पर चैथा एवं उदयपुर में पहला स्थान व हातिम अली मेहमुदा ने 514 अंक के साथ अखिल भारतीय स्तर पर पाँचवाँ एवं उदयपुर में दूसरा स्थान, तुषिका माहेश्वरी ने 494 अंक के साथ अखिल भारतीय स्तर पर बीसवाँ एवं उदयपुर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। तिथि बोहरा ने 493 अंक के साथ अखिल भारतीय स्तर पर इक्कीसवाँ एवं उदयपुर में चैथा स्थान प्राप्त किया। दक्ष लोढ़ा ने 467 अंक के साथ अखिल भारतीय स्तर पर तिय्यालीसवाँ एवं उदयपुर में पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया।

बड़ाला क्लासेज़ के फाउण्डर हिम्मत सिंह बड़ाला एवं चतर सिंह बड़ाला ने बताया कि बड़ाला क्लासेज़ के 111 विद्यार्थियों में से 90 विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में दोनों ग्रुप परीक्षा उत्तीर्ण कर इतिहास रचा। बड़ाला क्लासेज़ का यह रिजल्ट 81.08 प्रतिशत रहा जबकि अखिल भारतीय स्तर पर दोनों ग्रुप परीक्षा उत्तीर्ण 18 प्रतिशत ही रहा।

बड़ाला क्लासेज़ के निदेशक सी.एम.ए सौरभ बड़ाला ने बताया कि मौलिक मेहता ने 455 अंक, जीतन पटेल ने 440 अंक, छवि चपलोत ने 435 अंक, दीवा कोठारी ने 425 अंक, चार्वी देवपुरा ने 420 अंक, गति खण्डेलवाल ने 417 अंक, कार्तिक मून्दड़ा ने 415 अंक, देव शर्मा ने 412 अंक, प्रज्ज्वल जालोरा ने 410 अंक, श्रेया छाबड़ा ने 409 अंक के साथ कीर्तिमान रचा। 

जान्हवी मेहता व हातिम अली मेहमूदा ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान, अपने परिवार तथा बड़ाला क्लासेज़ की फैकल्टी को दिया। साथ ही कहा कि बड़ाला क्लासेज के स्टडी मटेरियल व टेस्ट सीरीज़ उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुए। उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ उच्च कोटि के मार्ग दर्शन जो बड़ाला क्लासेज़ से प्राप्त हुआ को सफलता में सहभागी माना।

Related post