भारत के वित्त सचिव 17 से उदयपुर दौरे पर
जी-20 तैयारियों का लेंगे जायजा
उदयपुर, 16 मार्च। भारत के वित्त सचिव टी.वी.सोमनाथन शुक्रवार 17 मार्च की शाम 6.10 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे। वे 17 से 20 मार्च तक उदयपुर प्रवास पर रहकर जी-20 की तैयारियांे की जायजा लेंगे।
वित्त सचिव 20 मार्च की शाम 7.35 बजे वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने इस यात्रा के मद्देनजर एक आदेश जारी कर कानून, सुरक्षा,, प्रोटोकॉल, समन्वय आवास आदि अन्य व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे हैं।