एडल्ट वेबसाइट पर फेक फोटो अपलोड कर धोखाधड़ी के आरोप में 1 गिरफ्तार
ज़िले के झल्लारा थाना पुलिस ने एडल्ट वेबसाइट के माध्यम से लड़कियां उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगो से पैसा वसूल कर धोखाधडी करने के मामले में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी रमेशचन्द्र ने बताया कि ऑनलाइन ठगी की सूचना पर तकनिकी एवं आसूचना के सहयोग से एवं साइबर सेल टीम की सहयता से पुलिस को अभियुक्त भावेश निवासी ख़िरावाडा झल्लारा के बारे में जानकारी मिली जो एडल्ट वेबसाइट पर लड़कियों के फेक फोटो अपलोड कर धोखाधड़ी करता था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी वेबसाइट पर पहले फेक फोटो डालता था, उसके द्वारा डाले फोटो से ग्राहक उससे सौदेबाजी करता और रूपये ट्रान्सफर कर देता.
भावेश द्वारा जो फोटो अपलोड की जाती वह फेक होती. मात्र फोटो का झांसा देकर ग्राहक को फंसा कर रूपये ऐठता और ग्राहक इस मामले में कोई कानूनी कार्यवाही करने बचता है। इस प्रकार अभियुक्त ग्राहको की मजबूरी का फायदा उठा कर बडी रकम ऐन्ठ लेता।
टीम सदस्यः- रमेशचन्द्र परमार थानाधिकारी,झल्लारा, कांस्टेबल प्रवीण सिंह, कैलाश, साहिर अहमद, लोकेश रायकवाल साईबर सैल, उदयपुर।