जैन मंदिर में चोरी के दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस थाना झल्लारा ने बरोडा जैन मंदिर में हुई चोरी के मामले में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर को प्रार्थी मुकेश जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उनके गाँव बरोडा बस स्टेण्ड पर 1008 अजितनाथ दिगम्बर जैन मंदिर है। दिनांक 8 अक्टूबर की जब मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो मंदिर के बाहर लगे ताले टुटे हुए थे.
प्रार्थी ने बताया कि जब मंदिर के अन्दर जाकर देखा तो कई मुर्तिया नहीं थी, जिसे अज्ञात बदमाश चुरा ले गए.
इसी प्रकरण मे पूर्व में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है।
रमेश चन्द्र परमार थानाधिकारी झल्लारामय टीम द्वारा प्रकरण में शेष अभियुक्त सुरेश उर्फ हुरजा पिता देवानिवासी व भेरुलाल उर्फ भेरिया उर्फ भेरा पिता भवंरा उर्फ भंवर लाल निवासीयान गामडा पाल, जेलावत फला, सलुम्बर, उदयपुर को प्रोडक्शन वारंट के ज़रिये गिरफ्तार कर चुराई हुई मुर्तिया बरामद की गई.
टीम सदस्यः-
रमेश चन्द्र थानाधिकारी झल्लारा, किशोर सिंह स.उ.नि. कांस्टेबल गणेशाराम, धमेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह, राहुल