नगर निगम दीपावली मेला:कल्चरल नाईट में आयेंगे इंडियन आइडल फेम अंकुश भरद्वाज
दो सालो के बाद होने वाले दीपावली मेले में आयोजित होने वाली कल्चरल नाईट में शिरकत करने वाले कलाकारों के नाम गोषित कर दिए गए है. जिसमे इंडियन आइडल फेम अंकुश भरद्वाज मुख्य आकर्षण होंगे.
आगामी 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस मेले के प्रथम 7 दिनों तक कल्चरल नाईट में स्थानीय एवं ख़ास आमंत्रित किये गए कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी, 15-16 स्थानीय कलाकरों की प्रस्तुतियां होंगी, 17 अक्टूबर को सिंगर नाईट, 18 को रास लीला, 19 को लाफ्टर नाईट, 20 को डांस एवं 21 को कवी सम्मलेन होगा.
अंकुश भरद्वाज अपने गीतों से उदयपुरवासियों का मन मोहेंगे तो डांस के लिए आराधना शर्मा (एम टीवी स्प्लिट विला फेम) को आमंत्रित किया गया है, वहीँ लाफ्टर नाईट में जयविजय सच्चन शहर वासियों को गुदगुदाएँगे.
कोरोना काल के बाद फिर से नगर निगम प्रांगन मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आबाद होगा.