परिवहन अधिकारी ने किया प्रदूषण जांच केन्द्रों का निरीक्षण

 परिवहन अधिकारी ने किया प्रदूषण जांच केन्द्रों का निरीक्षण

उदयपुर, 11 अक्टूबर। प्रादेशिक परिवहन विभाग की ओर से शहर के विभिन्न प्रदूषण जांच केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पी.एल.बामनिया ने बताया कि उदयपुर जिले में 102 प्रदूषण जांच केन्द्र संचालित है।

मंगलवार को रेती स्टेण्ड, फतेहपुरा, शोभागपुरा, सूरजपोल, न्यू आरटीओ ऑफिस के बाहर के प्रदूषण जांच केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अलग-अलग उड़नदस्तों ने नियम विरूद्ध संचालित होने वाले प्रदूषण जांच केन्द्रों के 10 चालान बनाकर उनको नियमानुसार प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र जारी करने हेतु पाबंद किया गया, जिससे आमजन को राहत मिल सके।

इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा के साथ परिवहन निरीक्षण श्रीमती चंचल माथुर, विनय सिंह, विपिन माहेश्वरी, विक्रम सालवी ने अलग-अलग स्थानों पर निरीक्षण किया। डीटीओ ने कहा कि हमारा उद्देश्य उदयपुर को प्रदूषण मुक्त कराना है, सभी वाहनों का पीयूसी बनवाना है।

Related post