प्रदेश के राज्यपाल जिले में अल्प प्रवास कर बांसवाड़ा के लिए रवाना

 प्रदेश के राज्यपाल जिले में अल्प प्रवास कर बांसवाड़ा के लिए रवाना

उदयपुर, 11 अक्टूबर। प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री कलराज मिश्र मंगलवार सुबह डबोक एयरपोर्ट पहंुचे। जहां संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, पुलिस महा निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी विकास शर्मा व जिला प्रशासन के आला अधिकारियों और जिले के जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। यहां राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

राज्यपाल श्री मिश्र उसके बाद जयसमंद झील स्थित वन विभाग के विश्रांति गृह पहंुचे। माननीय राज्यपाल ने विश्रांति गृह परिसर में पौधारोपण भी किया। राज्यपाल वन विभाग के विश्रांति गृह में अल्प विश्राम कर बांसवाड़ा के लिए रवाना हुए। इस दौरान राज्यपाल ने झील की पाल पर जुटे ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी परिवेदनाएं सुनी।

इस अवसर पर सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, सीसीएफ आर.के. सिंह, डीएफओ अजय चित्तौड़ा, एसडीएम सुरेंद्र बी पाटीदार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post