महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल को मिला ‘‘बेस्ट डे कम बोर्डिंग स्कूल अवार्ड’’
शिक्षा जगत की एशिया में प्रख्यात ’एजुकेशन वल्र्ड इन्डिया स्कूल रेंकिग अवार्ड’ मेगज़ीन समूह द्वारा द लीला एम्बियन्स, गुरुग्राम में आयोजित भव्य समारोह में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल को ‘‘बेस्ट डे कम बोर्डिंग स्कूल अवार्ड’’ से लगातार सातवें वर्ष नवाजा गया जिसमें उदयपुर में प्रथम स्थान, राज्य में द्वितीय एवं राष्ट्र स्तर पर नवां स्थान प्रदान किया गया।
शैक्षणिक उत्कृश्टता, अकादमिक प्रतिष्ठा संकाय योग्यता, नेतृत्व, सह-शैक्षणिक एवं अभिभावकों की भागीदारी, बुनीयादी सुविधाएँ, विषेश छात्र वर्ग षिक्षा, वेल्यू फाॅर मनी, जीवन कौशल, प्रबंधन, शिक्षक कल्याण एवं विकास एवं सुरक्षा नवाचार जैसे कई मानकों पर आधारित एवं विष्व स्तरीय संस्थान द्वारा किये गये आकंलन एवं अध्ययन के आधार पर विद्यालय को लगातार सातवें वर्ष तक एजुकेशन वल्र्ड मेगज़ीन समूह द्वारा सह शिक्षा श्रेणी में ‘‘उदयपुर नम्बर वन’’से नवाजा गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सीईओ संजय दत्ता को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृित चिह्न प्रदान किया।