एमएमपीएस में हुई जूनियर विंग एनसीसी कैडेट की प्रवेश परीक्षा

 एमएमपीएस में हुई जूनियर विंग एनसीसी कैडेट की प्रवेश परीक्षा

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में एन सीसी आर्मी विंग के तत्वाधान में 5 राज गर्ल्स बटालियन एन सीसी की 24 जेड ब्ल्यू एनसीसी कैडेटो का नामाकन किया गया.

कमान अधिकारी में 5 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी कर्नल अखिलेश खन्ना, वरिष्ट गर्ल्स कैडेट प्रशिक्षक शालिनी सक्सेना, हवलदार अलगर राजा ने लिखित परीक्षा, मौखिक साक्षात्कार और शारीरिक परिक्षण आदि मापदंडो के आधार पर छात्रों का मुल्यांकन किया.

कर्नल अखिलेश खन्ना ने अपने संबोधन में छात्रों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने और एकता व अनुशासन बनाये रखने के लिए प्रेरित किया.

सहयोगी एनसीसी अधिकारी मोनिका सेठ के निर्देशन में इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया

Related post