अपनी भतीजी की हत्या के आरोप में चाचा गिरफ्तार


भूपालपुरा थाना पुलिस ने एक महिला की हत्या के आरोप में उसके चाचा को गिरफ्तार किया है, घटना रविवार 10 मार्च की है जब भूपालपुरा थाना क्षेत्र के आयड स्थित गोकुलपुरा के एक मकान से एक युवती का शव पड़ा मिला था.
थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि अभियुक्त चंद्रशेखर सोलंकी उर्फ़ लाला (53) रिश्ते में मृतका का सगा चाचा है, और हत्या वाले दिन से फ़रार था. उसे प्रतापनगर चौराहे से गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार मृतका उमा भरावा का खून से सना शव उसके मकान में मिला था, अनुसन्धान के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसके चाचा चंद्रशेखर को उसके घर के तरफ जाता देखा गया एवं काफी समय बाद अपने कपड़े बदल कर वापस लौटते हुए दिखा जिस पर पुलिस को उसपे संदेह हुआ.
गिरफ्तारी के बाद सामने आया कि चंद्रशेखर का उस दिन अपनी भतीजी उमा के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने लोहे के सरिये से अपनी भतीजी के सिर पर चार पांच वार कर दिए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस टीम: भवानी सिंह थानाधिकारी, कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, विजय सिंह, दलपत सिंह, मांगीलाल.