फतेहसागर में डूबा युवक
आज तड़के फतहसागर झील में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने शव को बाहर निकाल अस्पताल मोर्चरी में पहुँचाया.
जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे के करीब देवाली के छोर की तरफ से दूसरी छतरी पर एक युवक जिसकी पहचान विक्रम सिंह निवासी भरतपुर हाल नीमच माता देवाली के रूप में हुई है नहाने के लिए पानी में उतर गया. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार युवक जब डूबने लगा तो बचाने के लिए पुकारता रहा पर कोई उसे बचा नहीं पाया.
वहां कुछ बच्चो को तैराकी सिखाने वाला कोच भी मौके से निकल भागा.
पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा नागरिक सुरक्षा टीम को सूचना मिली तो
उप नियंत्रक अमित शर्मा के आदेश पर तत्काल टीम रवाना हुई, बोट के सहारे करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद व्यक्ति के शव बाहर निकाला. शव को पुलिस ने एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया.
नागरिक सुरक्षा टीम: फायर मेन राजू लाल मीणा, रेस्क्यू एवं बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया, मनोज, बलवीर यादव, नितेश वैष्णव, नरेश चौधरी, मनीष सेन, उमाकांत चौबीसा, विजय नकवाल, हरीश कल्याणा, हरीश गायरी, खेमराज नागदा.