बाल विवाह पर कलक्टर हुए सख्त, क्षेत्र में बाल विवाह होने की सूचना आई तो थमाएंगे चार्जशीट
उदयपुर, 21 अप्रेल। जिले में बाल विवाह रोकने के लिए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने सख्त रवैया अपनाते हुए ग्राम पंचायत स्तर के सभी सरकारी कार्मिकों को चेताया है और कहा है कि यदि किसी क्षेत्र में बाल विवाह होने की सूचना आई तो उस क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर के सभी कार्मिक जिम्मेदार होंगे व उन्हें चार्जशीट मिलेगी।
कलक्टर ने आज जारी इस चेतावनी में कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली हर प्रकार की गतिविधि की सूचना ग्राम पंचायत स्तर के सभी सरकारी कार्मिकों की जानकारी में होती है। उन्होंने कहा है कि यदि बाल विवाह होने की सूचना उन्हें किसी भी माध्यम से मिलती है तो पंचायत स्तर के हर कार्मिक के विरूद्ध 17 सीसीए चार्जशीट सौंपने संबंधी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एएनएम सहित अन्य समस्त विभागीय कार्मिकों को भी कार्यवाही भुगतने के लिए चेताया है और इस दिशा मेे किसी भी प्रकार की कोताही नही बरतने के निर्देश दिए है।
कलक्टर ने कहा कि बाल विवाह एक अपराध है इसे कोई भी हल्के में न ले। कलक्टर ने कहा- गाँव में कोई विवाह होता है तो किसी से छिपा न रहता और ऐसा जिले में कही भी होता है तो उस क्षेत्र के सरकारी कार्मिक सीधे-सीधे जिम्मेदार रहेंगे।