परदेशी ने संभाला जनसम्पर्क अधिकारी का पदभार

 परदेशी ने संभाला जनसम्पर्क अधिकारी का पदभार

उदयपुर, 21 अप्रेल। राज्य सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आदेशानुसार प्रवेश परदेसी ने गुरुवार को उदयपुर के सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में जनसम्पर्क अधिकारी का पदभार संभाला।

आज सुबह कार्यभार ग्रहण करने पर जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने परदेसी का माला व पगड़ी से स्वागत किया और कहा कि उनके यहां पदस्थापन से जिले में राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लोकहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद परदेसी ने जिला कलक्टर ताराचंद मीणा और जिला पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी से भी शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सहायक लेखाधिकारी दिनकर खमेसरा, वीरालाल बुनकर, सुनील व्यास, हीरालाल, राजसिंह सदाणा, रामसिंह सामाजिक कार्यकर्त्ता अशोक कुमार यादव सहित कई मीडियाकर्मियों ने परदेसी का स्वागत किया।  

उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ़ के मूल निवासी परदेसी हाल ही में चित्तौड़गढ़ से स्थानान्तरित होकर आये है और मूलतः प्रतापगढ़ के निवासी है। राजकीय सेवा में आने से पूर्व परदेशी मीडिया के क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं दे चुके है।

Related post