सरेआम तलवार ले कर राहगीरों परेशान करने वाले बदमाश को पुलिस ने दबोचा
गोगुन्दा पुलिस ने एक बदमाश को धारदार हथियार सहित गिरफ्तार किया है. अभियुक्त एक क्रिमिनल गैंग का गुर्गा है और पूर्व में भी उसपर अपराधिक मामला दर्ज है.
थानाधिकारी अनिल कुमार विष्नोई ने बताया कि टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि मसाला गैंग का बदमाश विजय पिता दिनेश निवासी रामा थाना सुखेर, उदयपुर हाथ में नंगी तलवार लेकर घूम रहा है। जो किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भी वारदात कारित कर सकता है।
सूचना पर पुलिस टीम बरोडिया पहुचकर तलवार लेकर राहगीरों को परेशान करने के मामले में अभियुक्त विजय को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से तलवार को जब्त किया.
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी थाना सुखेर में मसाला गैंग के साथ मिलकर एक व्यक्ति का अपहरण कर पैर तोडकर मारपीट करने का प्रकरण दर्ज है।
टीम सदस्यः- अनिल कुमार विष्नोई थानाधिकारी, गोगुन्दा, हेड कांस्टेबल मंगल सिंह, पवन सिंह, विजेष कुमार, कांस्टेबल सुरेन्द्र, ओम प्रकाष, कमलेष कुमार