सी. पी. एस. विद्यालय में मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

 सी. पी. एस. विद्यालय में मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

उदयपुर, 3 जुलाई 2023, शहर के न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में गुरुपूर्णिमा का पावन पर्व बड़े उत्साह एवं वेदोक्त रीति से मनाया गया। यहाँ सभी विद्यार्थियों ने सामूहिक रुप से गुरु अंगुष्ठपूजन कर नारियल, पुष्प एवं कलम भेंट कर गुरुजनों का सम्मान किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि – कविता पाठक (निदेशक- आर.एस.सी.ई.आर.टी, उदयपुर, विशिष्ट अतिथि – भंवर लालजी व्यास, श्रीमान् कमलेन्द्र (उपनिदेशक – आर.एस.सी.ई.आर.टी, उदयपुर) आभा शर्मा (प्रभाग प्रमुख – आर.एस.सी.ई.आर.टी, उदयपुर), उपस्थित थे।  कविता पाठक ने अपने उद्बोधन में छात्रों को गुरुपूर्णिमा की महत्ता बताते हुुए इस परम्परा को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

विद्यालय की चेयरपर्सन – अलका शर्मा द्वारा प्रेषित संदेश में सभी विद्यार्थियों को इस परम्परा को आत्मसात करने की शिक्षा दी गई। उन्होनें कहा कि गुरुओं का वेदोक्त रीति से सम्मान करने से हमारे मन में गुरु के प्रति श्रद्धा और विश्वास जागृत होता है, इसी श्रद्धा और विश्वास के सहारे व्यक्ति अपना पूरा जीवन बड़ी आसानी से जी लेता है।

Related post