बाइक लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार 

 बाइक लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार 

उदयपुर. बाघपुरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बाइक लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार. थानाधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि 14 अगस्त को फलासिया निवासी सूरज ने थाने में रिपोर्ट दी थी. बताया था कि पीपलबारा जा रहा था. रास्ते में बेडनपाडा में प्रेमचन्द और उसके साथ 2-3 लडके मिले जिन्होने चाकू से डराकर बाइक लूट ली. रिपोर्ट दर्ज के और अनुसंधान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि बाघपुरा थाना टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में मादड़ी घाटीवसाला निवासी प्रेमा, महेन्द्र और बाघपुरा निवासी ललित को गिरफ्तार किया. तीनों द्वारा लूट की गई बाइक को जब्त किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त प्रेम कसौटा के विरूद्ध पूर्व में लूट व बलात्कार, अभियुक्त महेन्द्र मुसिया के विरूद्ध लूट तथा अभियुक्त ललित प्रजापत के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज है.

Related post