द रेडिऐंट एकेडमी ने किया जेईई, नीट व सीएस चयनित विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

 द रेडिऐंट एकेडमी ने किया जेईई, नीट व सीएस चयनित विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

द रेडिऐंट एकेडमी ने हाल ही में घोषित जेईई मेन, जेईई एडवान्सड़, नीट (यूजी) 2023, व सी.एस. (सीएसईईटी), आईइएसो परीक्षा 2023 में सफल रहे विद्यार्थियों के सम्मान में रविवार को शुभ मंगल गार्डन व रिसोर्ट में बधाई व पारितोषिक वितरण समारोह ‘‘विजय-2023‘‘ का आयोजन किया गया। चयनित विद्यार्थियों को रेडिऐंट एकेडमी की तरफ से लेपटाॅप, मोबाईल, ब्राण्डेड पेन व सट्रीफिकेट दिये गये व विद्यार्थियों व अभिभावक को मेडल व उपरना पहनाये गये। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभा गौतम (एडीएम सिटी) व मनीष सनाढ्या रहे। एमडीएस स्कूल के ट्रस्टी डॉ. आर.सी.सोमानी एवं पुष्पा सोमानी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज उदयपुर पूरे देश में अपनी पहचान बना रहा है। उन्होने संस्थान के प्रबंधन व उनके शिक्षकगणों को बधाई देते हुए कहा कि इतने अच्छे परिणाम की सभी को पिछले कुछ वर्षों से प्रतिक्षा थी, जो द रेडिऐंट एकेडमी ने इस वर्ष दिया है।

समारोह में द रेडिऐंट एकेडमी के निदेशक एवं फिजिक्स हेड कमल पटसारिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जेईई (मेन), जेईई (एडवान्सड) में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है एवं बताया कि संस्थान उदयपुर संभाग में सर्वोच्च रैंक एवं सर्वाधिक सलेक्शन देने वाला एकमात्र संस्थान है।

द रेडिऐंट एकेडमी निदेशक जम्बू जैन, नितिन सोहाने ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्थान के विद्यार्थियों जो उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, उसके लिये उदयपुर आज पूरे भारत वर्ष में विश्व विख्यात हो चुका है। इस शुभअवसर पर उन्होने सभी विद्यार्थियों द्वारा अर्पित सफलता के लिये प्रशंसा की।

इस समारोह में निम्न विद्यार्थियों का सम्मान किया गया

जेईई एडवान्सड के परिणाम मे  द रेडिएंट संस्थान के 2 छात्रों का टाॅप 100 रेंक मे चयन हुआ है, जो कि उदयपुर में पहली बार है। संस्थान के छात्र हर्ष सुथार ने एआईआर-62, (ओबीसी रेंक -9) (एमडीएस स्कूल) व अपूर्व सामोता एआईआर-92 (एमडीएस स्कूल), ने टाॅप – 100 आॅल इण्डिया रेंक में स्थान बनाया।

अन्य चयनित विद्यार्थीयों में यतार्थ डांगी ने एआईआर-183 (एमडीएस स्कूल), रूषिकेश विशाल महाजन  एआईआर-413 (एमडीएस स्कूल),  देदिप्य माथुर एआईआर-686 एवं जनरल – ईडब्लूएस 63 (एमडीएस स्कूल), अणर्व गौतम  एआईआर-1459 (एमडीएस स्कूल), हार्दिक बागोरा एआईआर-2343, (एमडीएस स्कूल) हिंमाक सिंघवी एआईआर-2717 (एमडीएस स्कूल),  पर्व सेठ एआईआर-2778 (एमडीएस स्कूल), मुदित लोढ़ा एआईआर-3035 (एमडीएस स्कूल), मोक्ष जैन एआईआर-3538, (संेट एंथोनी स्कूल), राहुल शर्मा एआईआर-4345 (एमडीएस स्कूल), परम मेहता  एआईआर-4511 (एमडीएस स्कूल), मृदुल अग्रवाल आईआर-4741 रेंक (जनरल – ईडब्लूएस – 550) (सेट्रल एकेडमी) प्राप्त कर संस्थन का नाम रोशन किया। जेईई एडवान्सड के कुल 54 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

एनटीए द्वरा नीट (यूजी) 2023 में जिसमें रेडिएंट के विद्यार्थियों प्रखर अग्रवाल ने 12 वीं के साथ 687/720 अंक प्राप्त कर एआईआर – 608 (जनरल) रेंक प्राप्त की। अन्य विद्यार्थियों में अब्बास अली बोहरा ने 655/720 अंक प्राप्त कर एआईआर – 3038 (जनरल) रेंक प्राप्त की। सुदिप्त बिस्वास ने 633/720 अंक प्राप्त कर  एआईआर – 282 (एससी) रेंक प्राप्त की। अक्षिता मिक्षा ने 605/720 अंक एआईआर – 10764 (जनरल) रेंक प्राप्त की। अन्य चयनित विद्यार्थियों में नमन लड्ढा 566/720, मुस्कान वीरवानी 554/720, धु्रव सेनी 535/720, लुबना शेख 521/720 अंक प्राप्त किये है।

काॅमर्स डिवीजन सीएसईईटी 2022 में मुदित महेश्वरी, चन्द्रलेखा शेखावत, देवानशी गौर, कशिश माहेशवरी, नदिंनी माथुर, रीय अग्रवाल, यशी शर्मा, जया मेनारिया, पलक जाजु, शुभम जोशी, विशाल राव, दर्श भल्ला, लक्षीता मेनारिया, रोहित दास व सी.ए फाउन्डेशन 2022 मे महिर पुजारी, कृष्णकान्त त्रिवेदी, राजवीर पांचाल को पुरस्कुत किया गया।   

चयनित विद्यार्थियों को एम.डी.एस. स्कूल के निदेशक डाॅ. शैलेंद्र सोमानी व जितेन्द्र सोमानी ने सभी चयनित विद्यार्थियों ने मेवाड़ का गौरव बताया ओर कहा की जीवन माता पिता के साथ रहते हुये देश हित में कार्य करने का सुझाव दिया।

Related post