कोरोना के आज 734 मामले, 95 वर्षीया वृद्धा की मौत

 कोरोना के आज 734 मामले, 95 वर्षीया वृद्धा की मौत

उदयपुर में आज 734 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए गए, साथ ही एक 95 वर्ष की वृद्धा की भी मौत हो गई.

सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि आज ज़िले में आज 3244 सैम्पल्स लिए गए जिसमे 2510 नेगेटिव और 734 पॉजिटिव आये.

डॉ खराड़ी ने बताया कि एक 95 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला की एमबी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, उन्हें  11 जनवरी को एडमिट किया गया था और उनकी कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव थी.

डॉ खराड़ी ने बताया कि बुज़ुर्ग महिला हाइपर टेंशन एवं सेरेब्रल वैस्कुलर एक्सिडेंट (CVA) से भी पीड़ित थी. उन्हें आइसीयू वेंटिलेटर पर रखा गया था जहां 11 जनवरी को उपचार के दौरान उनका देहांत हो गया.

आज 734 कोरोना केस में से शहरी क्षेत्र में 574 पॉजिटिव है, जिसमे 80 कोरोना वारियर, 382 नए केस, 102 क्लोज कांटेक्ट व 10 प्रवासी है. वही ग्रामीण क्षेत्र में 160 पॉजिटिव में से 13 कोरोना वारियर, 19 क्लोज कांटेक्ट एवं 128 नए केस है.

ज़िले में कुल एक्टिव केस 3668 हो गए है, वही अब तक कुल 61330 पॉजिटिव केस आये है जिसमे 56905 पूरी तरह स्वस्थ भी हुए है वहीँ 757 मौते भी हुई है.

Related post