ताराचंद मीणा उदयपुर के नए कलक्टर

 ताराचंद मीणा उदयपुर के नए कलक्टर

चेतन देवड़ा आबकारी विभाग में आयुक्त पद पर नियुक्त

उदयपुर जिला कलक्टर चेतनराम देवड़ा का तबादला आबकारी विभाग एवं पदेन म्घ्य निषेध निदेशक में आयुक्त के रूप में हुआ है.

उदयपुर के नए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा होंगे, मीणा चित्तौड़गढ़ के जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त थे.

राज्य सरकार द्वारा 52 आईएएस अफसरों के तबादले एवं पदस्थापन की सूची जारी की गई है.

Related post