सेठ मोतीलाल सोमानी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा ऊनी वस्त्र वितरण

 सेठ मोतीलाल सोमानी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा ऊनी वस्त्र वितरण

सेठ मोतीलाल सोमानी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा ग्राम रेबारियों का गुड़ा एवं मनवाखेडा ग्राम में मंकर संक्राति पर ऊनी वस्त्र वितरण किये गयें।
इस अवसर पर ट्रस्टी रमेशचन्द्र सोमानी, रोशनलाल सिंघल , पुष्पेन्द्र छापरवाल, विनोद भट्ट एवं श्रीमती पुष्पा सोमानी उपस्थित थे।

ट्रस्टी पुष्पा सोमानी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और इस तरह के कार्या की सराहना करते हुए आगे भी इस प्रकार की मानव सेवा के कार्या को निरन्तर करते रहने का आग्रह किया। ट्रस्ट ने मास्क का , भोजन का व स्कूल में विद्यार्थियों को नीड़-बेस्ड स्कॉलर्शिप का भी वितरण किया ।

Related post