डूंगरपुर से अहमदाबाद चली ट्रैन, उदयपुर को ब्रॉडगेज अप्रैल तक!
उदयपुर। उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा गाडी संख्या 09544, डूंगरपुर-असारवा को आज डूंगरपुर स्टेशन से दोपहर 2.20 बजे अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. असारवा रेलवे स्टेशन अहमदाबाद ज़िले में स्थित है एवं जल्द ही उदयपुर – अहमदाबाद रेलवे लाइन में एक महत्वपूर्ण स्टेशन की भूमिका निभाएगा.
जानकारी के अनुसार ब्रॉडगेज का काम मार्च तक पूरा होने के बाद यह ट्रेन उदयपुर से अप्रैल में चलने की संभावना है। यह गाड़ी शाम 07.00 बजे असारवा स्टेशन पहुचेगी । नियमित रेलसेवा गाडी सं 09543, असारवा-डूंगरपुर डेमू स्पेशल रेलसेवा 17 जनवरी से सप्ताह में छः दिन (रविवार को छोड़कर) असारवा से 10.00 बजे रवाना होकर 14.30 बजे डूंगरपुर पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी सं. 09544, डूंगरपुर-असारवा डेमू स्पेशल रेलसेवा 17.01.22 से सप्ताह में छः दिन (रविवार को छोड़कर) डूंगरपुर से 14.50 बजे रवाना होकर 19.15 बजे असारवा पहुंचेगी.
इससे डूंगरपुर जिले के लोगों के लिए अहमदाबाद व उससे आगे तक का सफर आसान हो जाएगा. डूंगरपुर -अहमदाबाद (आसरवा) के बीच डेमू ट्रेन चलने से जिले की पब्लिक ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी गुजरात व अन्य शहरों से जुड़कर बढ़ जाएगी. डूंगरपुर-हिम्मतनगर खंड की लंबाई 94.32 किलोमीटर है, जिसकी लागत लगभग 740 करोड रुपए आई है. इस मार्ग पर कुल 6 स्टेशन तथा 04 हाल्ट स्टेशन बनाए गए है.