उदयपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत, आज 766 पॉजिटिव

 उदयपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत, आज 766 पॉजिटिव

उदयपुर में कोरोना से एक और मौत की पुष्टि हुई है, वहीँ कोरोना पॉजिटिव मामले भी निरंतर बढ़ते जा रहे है. आज 2873 सैंपल में से 766 पॉजिटिव आये, जो कि कल से 31 ज्यादा है.

सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि 74 वर्षीय एक पुरुष की मौत का मामला सामने आया है, वह 11 जनवरी को जे.के पारस अस्पताल में एडमिट हुए थे और कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

डॉ खराड़ी ने बताया कि मरीज़ को हाइपर टेंशन, हृदय एक किडनी सम्बंधित बीमारीयां थी. उनका 13 जनवरी को आईसीयू वेंटीलेटर पर इलाज के दौरान निधन हो गया था. इसके साथ ही उदयपुर जिले में कोरोना से मरने वालो की संख्या अब 756 हो गई.

आज मिले पॉजिटिव में शहरी क्षेत्र में 607 पॉजिटिव में से 68 कोरोना वारियर, 382 नए केस, 149 क्लोज कांटेक्ट व 8 प्रवासी है. वही ग्रामीण क्षेत्र में 159 पॉजिटिव में से 21 कोरोना वारियर, 50 क्लोज कांटेक्ट व 88 नए केस है.

उदयपुर में आज शनिवार रात्रि 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा, सभी व्यवसायिक गतिविधियाँ पूर्ण बंद रहेगी.  

Related post