उदयपुर की भाग्यश्री बनी “बेस्ट लीडिंग लॉयर”
वर्ल्ड इन्टेलक्चुल प्रॉपर्टी फोरम ने उदयपुर की भाग्यश्री पंचोली को बेस्ट लीडिंग लॉयर 2022 से सम्मानित किया है. देश के 600 अधिवक्ताओं में से टॉप 50 को लिस्ट किया गया है, भाग्यश्री उनमे से एक है. साथ ही प्रदेश की वह एक मात्र वकील है जिसने इस सूचि में जगह बनाई है.
उदयपुरवाले.कॉम से बात करते हुए भाग्यश्री ने बताया कि उन्हें रिमोट वर्क, डेटा प्राइवसी और intellectual property law के शेत्र में यह अवार्ड मिला है, साथ ही गत माह जर्मनी में भी Leading Legal Voice in Remote Work की उपाधि भी मिली थी.
भाग्यश्री All remotely नाम की कम्पनी की सीइओ है और बर्लिन की कंपनी लानो की जेनरल काउन्सिल के रूप में भी कार्यरत है.
हाल ही में प्रतिष्ठित वेबसाइट एशिया लॉ पोर्टल ने भाग्यश्री पंचोली का नाम एशिया के 30 सबसे प्रभावशाली लॉ प्रोफेशनल की सूचि में रखा था.