नकली इंजन आयल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
उदयपुर की जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने शहर के सविना थाना क्षेत्र के डाकन कोटड़ा टोल नाके के पास नकली इंजन आयल की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, साथ ही लाखो की कीमत के उपकरण आदि बरामद किये है.
जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में कई समय से सर्वो एवं हीरो ब्रांड से नकली इंजन आयल बना के बेचा जाता था. पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर डीएसपी जरनैल सिंह के निर्देश पर डीएसटी टीम के सीआई दलपत सिंह के नेत्र्तव में टीम ने दबिश दे कर चार लोगो को गिफ्तार किया है.
पुलिस ने नकली आयल बनाने के उपकरण, पैकिंग के सामान आदि जब्त किये है.
टीम: जिला स्पेशल टीमके सी आई दलपत सिंह, इतवारी लाल स.उ.नि, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, सुखदेव सिंह, धर्मवीर सिंह, योगेश कुमार, कांस्टेबल रामनिवास, उपेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, अनिल पूनिया, प्रदीप कुमार, सीताराम, चालक फिरोज खान एवं सविना थाना टीम.